दाने-दाने के लिए तरस रहे लोग, गेंहू के कट्टे के लिए एक-दूसरे को नाले में रहे फेंक, देखें वीडियो

दाने-दाने के लिए तरस रहे लोग, गेंहू के कट्टे के लिए एक-दूसरे को नाले में रहे फेंक, देखें वीडियो

रावलपिंडीः पाकिस्तान इस समय बर्बादी की कगार पर खड़ा है। देश की जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है। यहां के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। दिन प्रति दिन यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान में लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। लोग आत्महत्या तक की बात कर रहे हैं। आलम यह है कि कहीं आटे पे डाका दिया जा रहा है तो कहीं एक प्लेट बिरायानी के लिए दंगा हो जा रहा है।

गेंहू के कट्टे के लिए मारा मारी

स्थिति इतनी बेकाबू हो गई है कि गेंहू के कट्टे के लिए कुछ पाकिस्तानी एक दूसरे को नाले में फेंक रहे हैं। पाकिस्तान में महंगाई का आलम इस कदर बढ़ गया है कि पांच रुपये का मिलने वाला बिस्किट 50 रुपये का बिक रहा है। आटा बिल्कुल खत्म हो चुका है। लोग 24-24 घंटे तक लाइनों में लग कर एक बोरी आटा खरीद रहे हैं लेकिन उसकी कीमत भी 3100 से लेकर 3500 तक पहुंच चुकी है। स्थिति बिल्कुल बेकाबू होती जा रही है।

10 हजार में मिल रहा गैस सिलेंडर

पाकिस्तान में कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 हजार पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है। लोग बढ़ते दामों की चिंता में प्लास्टिक बैग्स में एलपीजी स्टोर करने को मजबूर हैं। वहीं, पाकिस्तान में चिकन 650 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है और आने वालों दिनों में इसकी कीमत 800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। विदेशी पैसों पर पलने वाले पाकिस्तान की हुकूमतों ने सिर्फ आतंक को पाला पोषा और अपने देश के विकास को नजरअंदाज किया। इसी का नतीजा है कि आज देश भयंकर आर्थिक तंगी का शिकार है।

गेंहू के कट्टे के लिए मारा मारी

विभाग ने पंजाब के लोगों को आ रही दिक्कतों को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ऐसे में अब लोगों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। दरअसल, पंजाब सरकार ने बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए एक व्हाटसप नंबर 96461-01912 जारी किया है, जिसमें उपभोक्ता बिजली से संबंधी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। उपभोक्ता नो सप्लाई का मैसेज भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग द्वारा लोगों की शिकायतें जानने के लिए एक नंबर जारी किया गया है, जिसमें लोग बिना किसी झिझक के अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। 

पाकिस्तान में श्रीलंका जैसे हालात

पाकिस्तान में श्रीलंका जैसे हालात बने हुए है। देश में महंगाई का आलम ये है कि मुद्रास्फीति दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 24.5 फीसदी पर पहुंच गई थी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 23 से 25 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जाहिर किया था। आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में खाद्य मुद्रास्फीति साल-दर-साल 35.5 फीसदी बढ़ी है, जबकि परिवहन की कीमतें 41.2 फीसदी और कपड़े व जूतों की कीमतों में 17.1 फीसदी की जोरदार तेजी आई है।

अमेरिका ने किया मदद का वादा

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पिछले साल आई भीषण बाढ़ के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को जलवायु अनुकूल तरीके से पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक धनराशि देने का वादा किया है। इस भीषण बाढ़ की चपेट में आने से 1739 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3.3 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था।