पंजाबः नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऐलान, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का ईनाम

पंजाबः नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऐलान, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का ईनाम

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने के अहम कदम उठाया है। डीजीपी पंजाब कानून लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने खासा स्थित बीएसएफ कैंप में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भारत पंजाब पुलिस और बीएसएफ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने और इसे सुचारू बनाने के लिए क्या कार्य किए जाएंगे, इस संबंध में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत बॉर्डर एरिया में आ रही हेरोइन, अफीम और हथियार को लेकर बीएसएफ के आईजी अतुल फुलजले, डीआईजी संजय गौड़, डीसी बीएसएफ सतीश दहिया और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पआरओ बीएसएफ राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

जिसमें पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन व नशा तस्करी की सूचना देने वालों के लिए ईनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस अधिकारी अर्पित शुक्ला ने कहा कि जो भी नशे की तस्करी और ड्रोन के बारे में जानकरी देगा उसे एक लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा। बता दें कि आज भी अमृतसर के सरहदी इलाके के गांव कक्कड़ में पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हुआ था। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पूरे गांव को जवानों ने सील कर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान जवानों को टेप से लिपटे हुए 2 पैकेट बरामद हुए। जिसमें साढ़े 15 किलो हेरोइन बरामद हुई। नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है।