खड्ड में एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन

खड्ड में एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के संदर्भ में G-20 महिला के नेतृत्व के उपल्क्ष पर विकास के अंतर्गत विकास खंड हरोली के गांव खड्ड में एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र उना से डॉ संजय शर्मा ने महिलाओं को मिलेट्स( बाजरा,  मंडल , रागी, सांबा) की विशेषताओं के बारे में बताया ।

जिला स्तर पर आत्मा परियोजना के उप परियोजना निदेशक  डॉ संतोष शर्मा व  डॉ राजेश राणा ने महिलाओं को मिलेट्स व  प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के बारे में अवगत कराया । विकासखंड हरोली के कृषि विकास अधिकारी डॉ लेखराज संधू ने विभाग की विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी साथ ही आत्मा परियोजना के अधिकारियों अंकुश शर्मा,  दविंदर कौर व शिवांक जसवाल ने महिलाओं को  मिलेट्स व आगामी फसलों को प्राकृतिक तरीके से उगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।