रायपुर स्कूल में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

रायपुर स्कूल में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
ऊना/सुशील पंडित:  उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालय में यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 4 हाउसों में से प्रत्येक हाउस से 3 बच्चों का चयन किया गया। इस कंपटीशन को विज्ञान अध्यापक अमृतलाल द्वारा संचालित किया गया। कल्पना हाउस के बच्चे कार्तिक, साहिल और कामिनी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कलाम हाउस के बच्चे सुरभि, जैस्मिन और विनीता रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  नरदेव सिंह राणा द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग डेढ़ लाख लोग अपने प्राण गवा देते हैं, जिनमें अधिकतर युवा होते हैं।
प्रधानाचार्य  ने कहा कि दुर्घटनाओं का कारण वाहनों में तकनीकी खराबी नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना और गलत ढंग से वाहन चलाना है। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार समय-समय पर विद्यालय में अनेक गतिविधियों द्वारा बच्चों को इस और जागरूक किया जाता है। जिसमें क्विज कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन राइटिंग और जागरूकता रैली भी निकाली जाती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, उनका मोटरसाइकिल या गाड़ी चलाना गैरकानूनी है।
इस अवसर पर डिस्प्ले चार्टों द्वारा यातायात संबंधी सभी प्रतीकों और संकेतों के बारे में भी बच्चों को जागरूक करवाया गया। प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों को पारितोषिक वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए।इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य एन एस एस प्रभारी पवन कुमार ने भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया इस मौके पर अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।