सेब की पेटियों में छिपाकर ला रहे 190 किलो चूरापोस्त सहित एक गिरफ्तार

सेब की पेटियों में छिपाकर ला रहे 190 किलो चूरापोस्त सहित एक गिरफ्तार
लुधियानाः जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पंजाब के जिला लुधियाना के युवक को साथी सहित नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। तस्करों का एक साथी मौके से फरार हो गया। तस्करों से पुलिस को 190 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ है। ये चूरापोस्त पंजाब के विभिन्न शहरों में सप्लाई होना था। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी को मनपोरा पंपोर में ही दबोच लिया। दो लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग गया।
एसडीपीओ पंपोर मीर इम्तियाज अहमद की निगरानी में एसएचओ मंजूर अहमद के नेतृत्व में खरियू पुलिस स्टेशन की एक टीम ने गांव एंड्रोसा में नाकाबंदी के दौरान पंजाब जा रहे ट्रक को रोका। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी19एच-0454 था, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक की जब तालाशी ली तो नशा तस्करों ने सेब की पेटियों में छिपाया चूरापोस्त मिला। चेकिंग के दौरान 22 पेटियां सेब की बरामद हुई।
तीन आरोपियों में से दो आरोपियों की पहचान बलराज सिंह निवासी जमालपुर और दानिश गफ्फार निवासी पाहू पुलवामा के रूप में हुई है। जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मुताबिक तीसरे तस्कर को दबोच लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लुधियाना से ही आरोपी का बड़ा नेटवर्क नशा तस्करी का चलाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना खरियू में मामला दर्ज कर लिया है।