नंबरदार हत्याकांड मामलाः परिजनों ने संस्कार करने से किया इन्कार, प्रशासन समक्ष रखी ये मांगे

नंबरदार हत्याकांड मामलाः परिजनों ने संस्कार करने से किया इन्कार, प्रशासन समक्ष रखी ये मांगे

पुलिस ने 2 व्यक्तियों को किया काबू

जालंधर, वरुण/हर्षः थाना सदर के अधीन पड़ते गांव लखनपाल में शनिवार देर रात ब्लैक इनोवा में आए तीन हमलावरों ने गांव लखनपाल के नंबरदार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद थाना सदर में परिजनों के द्वारा गांव के ही 4 व्यक्तियों के खिलाफ  मामला दर्ज करने की मांग की थी। परंतु पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसको लेकर परिजनों ने जंडियाला नकोदर रोड जाम कर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की।

तस्करों ने पहले भी दी थी जान से मारने की धमकीः परिजन

परिजनों ने कहा कि रामगोपाल शुरुआत से ही गांव में नशे बिकने का विरोध करते आए है और बेचने वालों के खिलाफ कई बार उन्होंने कार्रवाई भी करवाई है। इस बात की रंजिश निकालने के लिए गांव के ही कुछ नशा तस्करों ने उन्हें कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद रामगोपाल ने थाना सदर में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। परिजनों का कहना है कि लेकिन नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के दावे करने वाली पुलिस ने रामगोपाल की शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते रामगोपाल की नशा तस्करों ने हत्या कर दी। 

परिजनों के आवास पर पहुंचे परगट सिंह

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने जंडियाला नकोदर रोड पर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जालंधर कैंट के हल्का विधायक परगट सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑडर की व्यवस्था खराब हो चुकी है। नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई करवाने की मांग करता है तो उसकी हत्या करवा दी जाती है। इस दौरान उन्होंने परिजनों को इंसाफ दिलवाने का अस्वासन दिया।

पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में 

गांव लखनपाल के नंबरदार के मर्डर केस में दवाब बढ़ता देख देर रात पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस परिजनों द्वारा बताए नामों को एफआईआर में शामिल कर सकती है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर हो कि बीते दिन मर्डर केस में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रदर्शन ओर तेज कर दिया था। मामला ज्यादा गर्माने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

मृतक नंबरदार को शहीदी का दर्जा मिलेः परिजन 

नंबरदार की हत्या को लेकर गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के समक्ष मांगे रखी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगेे नहीं मानी जाएंगी वह रामगोपाल का संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों की मांग है कि पुलिस को हत्या करने वाले लोगों के नाए बताए गए है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं परिजनों ने परिवार में एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने रामगोपाल को शहीदी का दर्जा देने की मांग कि है। परिजनों का कहना है कि शहर के डीसी इस हत्या की गहराई से जांच करें और परिवार को इंसाफ दिलवाए।