- Advertisement -
spot_img
HomeHaryanaकल होंगे नए iPhone, iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 लॉन्च

कल होंगे नए iPhone, iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 लॉन्च

नई दिल्ली : कल एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट आयोजित किया जाएगा। ये इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया स्थित मुख्यालय में होगा। इस इवेंट में कंपनी क्या कुछ लॉन्च कर सकती है वो जानिए. iPhone 15 Series Launch: महज एक दिन बाद एप्पल का इस साल का दूसरा बड़ा इवेंट होने जा रहा है। कंपनी ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है। आईफोन के अलावा भी इस इवेंट में कई सारे गेजेट्स लॉन्च होंगे। आप इस इवेंट को घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल, ऑफिसियल वेबसाइट और एप्पल टीवी के माध्यम से देख पाएंगे। ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा।

इस डिवाइस पर सबकी नजर

iPhone 15 सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स शामिल है। लीक्स में ये कहा जा रहा है कि प्रो मैक्स के बदले कंपनी अल्ट्रा नाम यूज कर सकती है। हालांकि सच क्या है ये कल पता चल जाएगा. प्रो मॉडल्स को आप ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और टाइटेनियम कलर में खरोद पाएंगे. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है जिसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बड़ी बैटरी, प्रो मॉडल्स में बेहतर जूमिंग कैपेसिटी, पेरिस्कोप लेंस और फास्ट चार्जिंग आदि शामिल है। ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. मोबाइल के स्पेक्स आदि में बदलाव संभव है। iPhone 15 की कीमत भारत में 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

आईफोन के अलावा ये सब भी होगा लॉन्च

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन के अलावा नई स्मार्टवॉच सीरीज, Airpods और नए OS की जानकारी इवेंट में देगा। कंपनी iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 पर अपडेट दे सकती है। एप्पल वॉच सीरीज 9 को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार इसमें बेहतर हार्ट रेट सेंसर और U2 चिप देगी। ये सीरीज 2 साइज में उपलब्ध होगी जिसमें एक 41 मिमी और दूसरा 45 मिमी है. अल्ट्रा 2 को कंपनी मौजूदा 49 मिमी में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टवॉच में अपडेटेड अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप “फाइंड माई” सपोर्ट को बढ़ाएगी और आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को लोकेट कर पाएंगे।

AirPods Pro में मिल सकता है ये अपडेट

वहीं AirPods Pro को कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जर के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें बाकि कोई हार्डवयेर अपडेट आपको नहीं मिलेगा। हालांकि कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर इसमें दे सकती है जो बेहतर ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग, एयरपॉड्स से स्वयं म्यूट और अनम्यूट करने की क्षमता और कन्वर्सेशन अवेयरनेस नामक एक नई सुविधा देगी जो लोगों के बोलने पर स्वचालित रूप से मीडिया को बंद कर देगा।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page