आईओसीएल पेखूबेला में 8 जून को आयोजित होगी माॅक ड्रिल

आईओसीएल पेखूबेला में 8 जून को आयोजित होगी माॅक ड्रिल

ऊना / सुशील पंडित: उपमंडल ऊना में 8 जून को आईआसीएल पेखूबेला में प्राकृतिक आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों से संबंधित एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए तहसीलदार हुसन चंद चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन व अचानक आई बाढ़ की स्थिति को प्रदर्शित करती हुई इस मॉक ड्रिल में उपमंडल स्तर पर प्रशासन व सरकारी विभागों के अलावा जन सहभागिता को भी सम्मिलित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आपदा से पहले तैयारियां ही आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को कम कर सकती है। माॅक ड्रिल अभ्यास के माध्यम से आपदा के समय और आपदा के बाद किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां जांची जाती हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पेखूबेला में आयोजित होने वाली माॅक ड्रिल को गंभीरता से लें। इस मौके पर डीएसपी ऊना अजय ठाकुर, बीडीओ केएल वर्मा व बीएमओ ऊना डाॅ रामपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।