चुनाव में सप्लाई हो रही भारी मात्रा में चंडीगढ़ की शराब बरामद

चुनाव में सप्लाई हो रही भारी मात्रा में चंडीगढ़ की शराब बरामद

अधिकारियों ने किया शराब का ठेका और गोदाम सील

चंडीगढ़ः गुजरात चुनाव में चंडीगढ़ की शराब सप्लाई की जा रही है। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब से हुआ है। बीते चार दिन में चंडीगढ़-पंजाब बैरियर पर चंडीगढ़ शराब करीब 500 पेटी पकड़ी जा चुकी है। जीरकपुर में मैक्डोनाल्ड चौक पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक चालक को 300 पेटी शराब के साथ पकड़ा है, ट्रक में जो शराब मिली है वह चंडीगढ़ मार्का है।

इससे दो दिन पहले भी पंजाब पुलिस ने इसी रूट पर 200 पेटी शराब पकड़ी थी। जीरकपुर में जो 300 पेटी शराब पकड़ी गई है, उसकी जांच अभी जारी है। दो दिन पहले 200 पेटी शराब जो पकड़ी गई थी, उसकी जांच पूरी होने के बाद चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित शराब ठेका और एक गोदाम सील किया है। बताया जा रहा है यह 200 पेटी शराब यहीं से गुजरात चुनाव के लिए जा रही थी।

वहीं जो 300 पेटी शराब पकड़ी गई है वह भी गुजरात चुनाव के लिए भेजी जा रही थी। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित शराब ठेके को सील कर नोटिस दे दिया है। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर रणधीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एईटीसी हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ के आदेश पर की गई है। शराब ठेके मालिक को नोटिस देकर एक हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है। कलेक्टर एक्साइज हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ इस मामले में सुनवाई करेंगे।