बघेरी मंदिर में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

बघेरी मंदिर में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कलयुग में राम नाम से होती है मोक्ष की प्राप्ति - जगमोहन 

नालागढ़/सचिन बैंसलः बघेरी बाबा बालक नाथ मंदिर में चल रही श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया। कथा वाचक जगमोहन शास्त्री ने कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ा है तब तब पृथ्वी पर धर्म की रक्षा के लिए भगवान धरती पर आए है। कलयुग में भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्रप्ति होती है। मनुष्य की मृत्यु के बाद सभी रिश्तेदार साथ छोड़ जाते है । केवल भगवान का नाम ही साथ जाता है। इसलिए रोज़ाना भगवान का नाम लेना चाहिए। 

कृष्ण जन्म महोत्सव पर मेरे दो ही रिश्तेदार, आज मेरे शाम आये है, में नचना शाम दे नाल, चाटी चो मधानी ले गया पर श्रोतागण जम कर झूमे। मंदिर के भगत लेख राम ने बताया कि 21 मार्च को बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिस उपलक्ष में हर वर्ष बघेरी बाबा बालक नाथ मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी 16 मार्च से  22 मार्च तक कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें 21 मार्च को विशाल भंडारा भी करवाया जाएगा।

कृष्ण जन्म महोत्सव में नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर बघेरी मंदिर को ट्यूबेल  की सौगात भी दी।इस मौके पर राज कुमार, बलबीर चंद, अमृत लाल, प्रकाश चौधरी, सोना, मोहित बङयाल , लकी, यशपाल, तल्लु, बिल्ला, पवन कुमार, गुरचरण, जयवंश बड़याल, मनप्रीत, मनीष, मंगल सिंह, जोग्गा सिंह, शेरू हाज़र थे।