- Advertisement -
spot_imgspot_img
HomeTechJio Fiber दे रहा Free Internet और Calling, बिल की टेंशन ही...

Jio Fiber दे रहा Free Internet और Calling, बिल की टेंशन ही नहीं!

नई दिल्ली: Jio Fiber लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक नया प्लान बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप Internet के साथ और भी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है तो चलिये आपको भी बताते हैं कि आप कैसे Fast Internet का आनंद उठा सकते हैं और इसके बाद भी आपको बिल भरने की कोई जरूरत नहीं होती है।

Jio Fiber का सीधा मतलब है कि आपको 30 दिन का फ्री ट्रायल दिया जाता है। आपको बिना किसी कंडीशन के 30 दिन का फ्री ट्रायल मिल रहा है। Jio की तरफ से ये ट्रायल ऐसे यूजर्स को दिया जा रहा है जो सर्विस खरीदने से पहले इसका ट्रायल लेना चाहते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस दौरान Symmetric Speed के साथ 150 Mbps Unlimited Internet की सुविधा दी जाती है। OTT Platform का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि इस प्लान में 14 Paid OTT Application की सुविधा दी जाती है। कंपनी की मानें तो आपको इस दौरान सर्विस पसंद नहीं आती है तो इसे वापस ले लिया जाएगा। Connection लगाने से पहले One Time Charge लिया जाता है, जिसे बाद में वापस दे दिया जाता है।

Jio Fiber लगाने से पहले 1,500 रुपए Internet Charge लिया जाता है जिसे पसंद नहीं आने की स्थिति में वापस ले लिया जाता है। जबकि Internet+OTT Free Trial के साथ 2500 रुपए One Time Charge लिया जाता है। इसे भी बाद में वापस कर दिया जाता है। यानी पसंद नहीं आने की स्थिति में आपको ये पूरा चार्ज वापस कर दिया जाएगा। दरअसल Jio ने अपने यूजर्स बढ़ाने से उद्देश्य से ये Trial Offer लॉन्च किया है। आपके लिए ये प्लान काफी बेहतर साबित हो सकता है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page