जालंधरः कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मामले में पत्नी ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

जालंधरः कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मामले में पत्नी ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

गवाहों को जान से मारने की मिल रही धमकियां

नकोदरः इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर संदीप नंगल अंबिया की जालंधर के मल्लिया गांव में कबड्डी के मेले दौरान अज्ञात लोगों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिस पर संदीप अंबिया की पत्नी रूपिंदर कौर संधू ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए है। यूके से इंसाफ की गुहार लगाने आई रूपिंदर कौर ने चंडीगढ़ में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हत्या के साजिशकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार न्याय की मांग कर चुके हैं। यहां तक ​​कि आरोपियों के ठिकाने और लोकेशन के बारे में भी बताया गया, इसके बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

रूपिंदर कौर ने संदीप की हत्या के गवाहों की जान को खतरा बताया और पुलिस प्रमुख से उन सभी गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, जिन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। संदीप की कबड्डी टीम के कप्तान व लीग कबड्डी फेडरेशन के सदस्य सुल्तान सिंह ने फेसबुक पर कबड्डी प्रेमियों को संबोधित करते हुए कबड्डी को स्वच्छ बनाने के लिए फेडरेशन में हो रही धांधली और कबड्डी की आड़ में में चल रहे गोरख धंधे का खुलासा कर कबड्डी को साफ सुथरा बनाने में सहयोग मांगा था।

जिसके बाद उसके पति की हत्या के आरोपियों ने फेसबुक पर सुल्तान को भी धमकी दी थी और स्वीकार किया था कि उसने संदीप की हत्या की है और अगर भविष्य में कोई उसके काम में या फेडरेशन में हस्तक्षेप करेगा तो उसका भी वही हाल होगा जो कि संदीप का हुआ था। रूपिंदर कौर ने शिकायत के साथ उक्त फेसबुक का स्क्रीनशॉट भी पुलिस प्रमुख को भेजा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। रूपिंदर कौर ने मांग की है कि स्थानीय पुलिस अधिकारी की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए।

रुपिंदर कौर ने हत्या के गवाह हाकम सिंह, प्रीतम सिंह, इंदर पाल सिंह और सोहन सिंह को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए एफआईआर में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। एफआईआर में सुरजन सिंह चट्ठा, सनोवर ढिल्लों, सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और अन्य आरोपियों को नामजद किया गया था। रुपिंदर कौर के साथ उनके वकील भी शामिल थे। जिन्होंने कहा कि वह संदीप सिंह की हत्या के आरोपी को सजा दिलाने के लिए संदीप के परिवार के साथ हैं और वे न्या के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाएंगे।