जालंधरः 3 दिन बाद इस जगह से मिला शिव ज्योति स्कूल का छात्र शिवम

जालंधरः 3 दिन बाद इस जगह से मिला शिव ज्योति स्कूल का छात्र शिवम

जालंधर, वरुण/हर्ष: गोपाल नगर से सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम निकला था। जिसकी तलाश में 3 दिन से पुलिस और परिजन ढूंढने में लगे हुए थे। आज पुलिस और परिजनों को जब शिवम का ट्रेन के जरिए वृंदावन पहुंचने का पता चला तो पुलिस की टीम और परिजन उसे ढूंढने के लिए वृंदावन को लोग करवाना हो गए।

लेकिन रात करीब 8:30 बजे शिवम अपने परिजनों को जालंधर रेलवे स्टेशन से मिल गया। एनकाउंटर न्यूज़ को जानकारी देते हुए शिवम के पिता ने बताया कि उन्हें अपने भाई का फोन आया था और उसने उन्हें जानकारी दी कि शिवम जालंधर रेलवे स्टेशन से मिल गया है। पिता ने बताया कि वे अभी भी वृंदावन में ही है और वहां से अब जालंधर के लिए रवाना हो गए है। उन्होंने बताया कि शिवम अभी सहमा हुआ है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम निकला था जो कि घर नहीं लौटा था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उन्हें रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चैक करने कर पता चला कि शिवम ने स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली ट्रेन पकड़ी थी और उसमें सवार होकर वह चला गया। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि आज शिव ज्योति स्कूल में शिवम की पीटीएम थी और उसमें उसके नबंर कम आए थे। जिससे घबराकर वह सुबह ट्रेन में सवार होकर निकल गया। लेकिन असली कारणों के बारे में शिवम से ही पता चलेगा।