जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा और DCP नरेश डोगरा में धक्कामुक्की, DCP के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज!

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा और DCP नरेश डोगरा में धक्कामुक्की, DCP के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज!

जालंधर (वरुण) शास्त्री मार्किट चौक में देर रात 2 दुकानदारों में विवाद हो गया था जिसके बाद एक पक्ष ने सेंट्रल से आप विधायक दायक रमन अरोड़ा को फोन कर मामले की सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा और विधायक रमन अरोड़ा की इस मामले को लेकर बहस हो गई। शास्त्री मार्किट में झगड़ा सामान रखने को लेकर शुरु हुआ था। इसके बाद इसने मारपीट का रूप ले लिया। इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुकान के झगड़े को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने अपने ही डीसीपी कानून व्यवस्था नरेश डोगरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 इरादा कत्ल और जाति सूचक शब्द बोलने पर SC/ST एक्ट में मामला दर्ज हो सकता है। पुलिस ने अपने अधिकारी के खिलाफ मामला जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के काम में दखल देने पर दर्ज करने की तैयार कर ली है। थाने में रात को विधायक, रमन अरोड़ा के साथ वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जिन दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ उनमें से एक का पक्ष विधायक रमन अरोड़ा ले रहे थे जबकि दूसरे दुकानदार को डीसीपी नरेश डोगरा अपना भांजा बता रहे थे।

दोनों का आपसी विवाद खत्म करने के लिए सेंट्रल टाउन में ही एक कार्यालय में विधायक के समर्थक और डीसीपी डोगरा व उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे। यहां पर ही विधायक के समर्थकों की डीसीपी के साथ बहस हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में विधायक समर्थक राहुल, सन्नी और उमेश घायल हुए हैं। इन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। 

वहीं मामला दर्ज करने के लिए भी पुलिस भी आपस में कशमकश चलती रही, लेकिन सीपी गुरशरण सिंह के आदेश पर डीसीपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा पहुंचे। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई, उनके बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी और पुलिस कमीश्नर गुरशरण सिंह संधू और और डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जांच की जारी है। दोनों पक्षों के बयान के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि अभी तक जो लोग मारपीट में घायल हुए हैं, अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं मिली है। फिलहाल मामला बयानों पर दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी सिर्फ पर्चा दर्ज किया गया है।