जालंधरः शेखां बाजार स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, आरोपी काबू

जालंधरः शेखां बाजार स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, आरोपी काबू

जालंधर/वरुण: महानगर के शेखां बाजार से बड़ी ख़बर सामने आई है। शेखां बाजार स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई है। हालांकि इस दौरान सिख संगठनों ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान अली मोहल्ला के रहने वाले हरकीरत सिंह के रूप में हुई है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में तेजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त युवक गुरुद्वारे के अंदर आया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर उसने दूध फेंक दिया। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर सिख समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसे उन्होंने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

बता दें कि बीते दिन लुधियाना में पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब के अंग और हिन्दू धर्म की पवित्र कथाओं की पुस्तकें दुगरी नहर किनारे पड़े मिले थे। मामले की सूचना को लेकर थाना दुगरी की एसएचओ मधु बाला ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि अभी इस घटना के आरोपी गिरफ्त से दूर है,वहीं आज जालंधर में ऐसी घटना सामने आने से सिख संगत में रोष पाया गया।