जालंधरः नशे और चोरी पर पुलिस ने कसी नकेल, तीन गिरफ्तार

जालंधरः नशे और चोरी पर पुलिस ने कसी नकेल, तीन गिरफ्तार

जालंधर (हर्ष कुमार)। महानगर में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में कमिश्नर पुलिस भूपति के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों में 3 व्यक्तियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं थाना दो की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज बहादर पुत्र जंग बहादुर निवासी न्यू राजनगर के रूप में हुई है ।थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई गुलशन कुमार पुलिस पार्टी सहित पटेल चौक मौजूद थे उसी दौरान माई हीरा गेट की तरफ से एक व्यक्ति उनकी पुलिस पार्टी को देख कर घबराकर पीछे भागने लगा जिसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसी तरह थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन 265 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है गिरफ्तार आरोपित की पहचान पवन कुमार उर्फ टोपी पुत्र किशनलाल वासी बस्ती गुजा के रूप में हुई है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई गुरमेल सिंह पुलिस पार्टी सहित लेदर कंपलेक्स मौजूद थे जहां उन्होंने पवन से 15 ग्राम और 265 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ दबोचा।

इसी तरह थाना नई बारादरी की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 चोरी की बैटरीओ को बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विक्रम सिंह उत्तर परमजीत सिंह वासी गांव मीठापुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई बलकार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित आरोपी विक्रम को पंजाबी ढाबे के पास नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना बारादरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।