जालंधरः अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले शख्स की तस्वीरें आई सामने

जालंधरः अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले शख्स की तस्वीरें आई सामने

जालंधर/वरुणः भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते दिन ही अमृतपाल सिंह की नंगल अंबिया गांव के गुरुद्वारा साहिब में रूकने और उसके बाद ब्रेजा गाड़ी से भागने फिर वेष बदलकर बाइक से भागने को लेकर आईजी सुखचैन सिंह ने खुलासा किया था। जिसके बाद अब अमृतपाल सिंह को बाइक पर भगाने में मदद करवाने वाले शख्स की तस्वीरें सामने आई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस से बचाने के लिए अमृतपाल को बाइक पर बिठाकर ले जाने वाला शख्स पापलप्रीत सिंह है और उक्त शख्स अमृतपाल सिंह का मीडिया मैनेंजर है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त शख्स ने अपना फेसबुक अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया है।

बता दें कि बीते दिन अमृतपाल सिंह की बाइक पर भागने की सीसीटीवी सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने नंगल अंबिया के गुरुद्वारा साहिब में स्थित ग्रंथी से मामले को लेकर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी के बयानों के आधार पर अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और नई एफआईआर दर्ज कर दी है। शिकायत में ग्रंथी ने बताया कि उसके धमकाया गया था और उसका फोन इस्तेमाल किया था। जिसके बाद अमृतपाल सिंह ने ग्रंथी के बेटे के कपड़े पहने और वहां पर खाना खाया। ग्रंथी का आरोप है कि उसके परिवार को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा था। जिसके बाद वह बाइक पर फरार हो गया। पुलिस ने उक्त ग्रंथी के बयानों पर अमृतपाल सिंह ने एक और नया मामला दर्ज कर लिया है।