जालंधरः मॉडल टाउन कूड़े के डंप को लेकर गरमाया माहौल, प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे मोहल्ला निवासी, देखें वीडियो

जालंधरः मॉडल टाउन कूड़े के डंप को लेकर गरमाया माहौल, प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे मोहल्ला निवासी, देखें वीडियो
जालंधरः मॉडल टाउन कूड़े के डंप को लेकर गरमाया माहौल

जालंधर/हर्षः मॉडल टाउन कूड़े के डंप को लेकर आज एक बार फिर से मामला गरमा गया है। कूड़े के डंप को लेकर मॉडल टाउन निवासी 26 सितंबर से इलाके में प्रशासन के खिलाफ धरना लगाकर बैठे हुए हैं मोहल्ला निवासियों का कहना है कि कूड़े के डंप के कारण पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है। हाल इतने बुरे हो गए है कि अब यहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

कूंड़ा इकट्ठा होने के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है। धरने पर बैठे मोहल्ला निवासियों ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन इसका पूरा हल नहीं निकलता वह धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी कूड़ा फेंकने के लिए रेड़ी वाले आते हैं लेकिन उनके धरने पर बैठे होने के कारण वह कूड़ा नहीं फेंक पा रहे। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि वह अपना धरना तब तक नहीं हटाएंगे जब तक प्रशासन इसका पक्का हल नहीं निकालती। उनका कहना है कि अगर वह अपना धरना यहां से हटा लेंगे तो फिर से यहां लोग यहां पर कूड़ा फेंकना शुरू कर देंगे।