जालंधर: SAREGAMAPA से चर्चित Harsh Sikandar का रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत, देखें वीडियो

जालंधर/ हर्ष कुमार: सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को उसका विनर मिल गया। 9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने सारेगामापा 9 की ट्रॉफी जीत ली है। सारेगामापा 9 की विनर ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं। इस पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला। जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया। भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया। वहीं अब तीन महीने बाद शो को उसका विजेता मिल गया।

फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स, हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई। जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि, जज नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपने गानों की मैडली पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सबके होश उड़ा दिए।

बता दें कि मुंबई में सारेगामापा सिंगिंग कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। वहां से आज जालंधर का रहने वाला 9 वर्षीय हर्ष एक अच्छा मुकाम हासिल करके जालंधर अपने घर वापस लौट आया है। हर्ष का रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही हर्ष ने कहा कि वह आज बहुत खुश है और अपने शो के जजेस का और सारे ही कंटेस्टेंट का धन्यवाद करता है कि उसे इस मुकाम तक लेकर जाया गया।

आज अगर मेरे पिता होते तो वह बहुत खुश होते लेकिन वह जहां भी है बहुत खुश होंगे कि आज उनका बेटा यह मुकाम हासिल करके अपने घर को वापस आया है। हर्ष ने कहा कि मेरी मां और मेरे चाचा का इसमें बहुत बड़ा हाथ है। जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया। वही हर्ष की मां सीमा ने बताया कि आज बहुत खुश है कि उसका बेटा इतनी बड़ी स्टेज पर अपने जालंधर और अपने पंजाब का नाम रोशन कर के आया है। मैं आज बहुत खुश हूं मेरा बेटा बहुत ही अच्छा और आज्ञाकारी बेटा है जो मेरी हर बात मानता है।