जालंधर (हर्ष)। रविवार को 11केवी लाडोवाली रोड फीडर की मरम्मत को लेकर सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। वहीं दूसरी तरफ 11केवी चिल्ट्रन पार्क फीडर की मरम्मत को लेकर बिजली दोपहर एक से तीन बजे तक बंद रहेगी। गोबिंद नगर, अर्जुन नगर, लाडोवाली रोड, मास्टर तारा सिंह नगर, न्यू बारादरी, अलास्का चौक, ओल्ड जवाहर नगर, दशमेश नगर, राजिंदर नगर के इलाकों में बिजली 9.30 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। वहीं कोर्ट कांप्लेक्स एरिया, रेलवे एरिया, पुलिस कमिश्नर आफिस के साथ लगते इलाकों में बिजली दोपहर एक से तीन बजे तक बंद रहेगी।