जालंधरः सहज अस्पताल एवं डी-एडिक्शन सेंटर के मालिक पर केस दर्ज, जानें मामला

जालंधरः सहज अस्पताल एवं डी-एडिक्शन सेंटर के मालिक पर केस दर्ज, जानें मामला

जालंधर/वरुणः बाबा मुराद शाह रोड पर स्थित सहज अस्पताल एवं सहज डी-एडिक्शन सेंटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अस्पताल के मालिक डॉ. अमित बांसल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक डॉ. बांसल पर आरोप है कि नशा छुड़ाने के लिए मिलने वाली दवाईयों के साथ छेड़खानी की गई है। जांच में ये बात सामने आई है कि 288000 गोलियां विभाग से ली गई और 287000 का रिकार्ड मिल गया। हालांकि इनमें 1000 गोलियों का कोई रिकार्ड नहीं मिला। जिसका मतलब है कि वह दवाईयां गायब है।

इसके अलावा एक अन्य मामले में सहज डी-एडिक्शन सेंटर ने दावा किया कि उन्होंने 144000 नारकोटिक दवाईयां रुसान फार्मा को वापस भेज दी, मगर उसका कोई सबूत नहीं है। बताया जा रहा है कि सेंटर के रिकार्ड पर भी कई बार छेड़खानी की गई है, जो गैर-कानूनी है। इसी के चलते बांसल को नामजद किया गया है। नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट 1985 और आईपीसी की धारा 465/467/471 के तहत अस्पताल के मालिक डॉ. अमित बांसल केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अस्तपाल के मालिक पर लगाई गई यह सभी धाराएं गैर-जमानती हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर अभी डॉ. बांसल का इस संबंधी कोई बयान नहीं आया है।