जालंधर : कैबिनेट मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्ष : महनगर में कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के काफिले पर उस समय शरारती अनसरों ने हमला किया जब वह पत्नी के साथ रविदास चौक के पास से अपने घर की ओर जा रहे थे। घटना रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान काले रंग की बिना नंबर की लग्जरी कार में सवार होकर बदमाश आए और बलकार सिंह के काफिले पर पत्थरों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है उक्त बदमाशों ने बलकार सिंह के पायलट गाड़ी के मुलाजिमों के साथ मारपीट भी की।

इस दौरान जब पुलिस मुलाजिमों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उक्त बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने तुरंत आईपीएस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि 500 मीटर दूरी पर कैबिनेट मंत्री की रिहाइश की ओर चले गए और वहां पर भी गुंडागर्दी की। जहां पुलिस अधिकारियों ने 3 बदमाशों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवक नशे में धुत्त थे। वह इस मामले की जानकारी देते हुए बलकार सिंह ने बताया कि वह पत्नी के साथ रविदास चौक की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान काले रंग की लग्जरी कार में सवार तीन युवकों ने रविदास चौक के पास उनकी पायलट गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। जिसके बाद अब तो बदमाशों ने उनके पायलट मुलाजिम के साथ मारपीट की।

कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिनती 6:00 के करीब थी। जिन्होंने उनके सुरक्षा गार्ड पर भी हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी मशक्कत से अपने सुरक्षा गार्ड और मुलाजिम को लेकर अपने कोठी पर पहुंचे। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे उनके कोठी तक पहुंच गए और वहां पर उन्होंने गालियां करनी शुरू कर दी। कोई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर लिया है उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कुलदीप चाहोगे का कहना है कि वह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने जा रही है।