जालंधर/वरुणः वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा उनका पीछा कर उनकी गाड़ियों को रोका गया था। इस दौरान पुलिस ने 7 से 8 अमृतपाल सिंह के साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह सीसीटीवी तस्वीरें जालंधर के कस्बा मेहतपुर की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सफेद कार से निकलकर एक निहंग सिंह कहीं छुपता है और वहां पर खड़ी गाड़ियां और मोटरसाइकिल को गिराकर सफेदा गाड़ी आगे निकल जाती हैं।
इसी दौरान पीछे पुलिस की गाड़ियां उनका पीछा करते आती दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी सीसीटीवी में देखा जा सकता है पुलिस बल एक निहंग सिंह को पकड़ने के लिए उसी जगह जाता है जहां निंह सिंह छुपा होता है और उसे पकड़ कर बाहर लाया जाता है और कई तस्वीरें सामने आई हैं जो ड्राइवर गाड़ी अमृतपाल सिंह की बताई जा रही है जिसमें उसके साथी सवार थे।