जालंधरः Master Saleem की समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने की ऑडियो आई सामने

जालंधरः Master Saleem की समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने की ऑडियो आई सामने

जालंधर, वरुण/हर्षः मशहूर गायक मास्टर सलीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मास्टर सलीम की एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने सांसी समुदाय को लेकर गलत टिप्पणी की है। वायरल वीडियो में वह किसी से बात कर रहा है और कह रहा है कि तू मेरा बेटा है इसलिए लोग तुझे जानते है, समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करते हुए सलीम ने कहा कि अगर तू उस समुदाय का बेटा होता तो पता चलता। तू सिर्फ मेरे नाम से जाना जाता है। इस दौरान ऑडियो में मास्टर सलीम गालियां निकाल रहे है। उक्त ऑडियो वायरल होने के बाद सांसी बरादरी समुदाय के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।

जिसके चलते समुदाय के लोग थाना 1 में मास्टर सलीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंचे है। जिस दौरान समुदाय के लोगों ने मास्टर सलीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।  उनकी मांग है कि मास्टर सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। मामले की जानकारी देते हुए समुदाय के युवा नेता प्रधान दीपक निवासी इंद्रा कालोनी ने कहा कि हमारे पास मास्टर सलीम के खिलाफ की गई गलती टिप्पणी की ऑडियो और वीडियो भी मौजूद है। दीपक ने कहा कि हमें मास्टर सलीम के खिलाफ फोन भी आए है और बैठकर बात को सुलझाने के लिए कहा जा रहा है।

लेकिन वह उनके साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि भले ही उनका फैमिली मैटर था। लेकिन अपने फैमिली मैटर के दौरान वह हमारे जाति को अपशब्द कहे, जोकि कतई बर्दाशत नहीं किए जाएंगे। दीपक ने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की तो वह दिल्ली तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे। उनकी मांग है कि मास्टर सलीम खुद इस मामले में आकर माफी मांगे।