जालंधरः Passport Office में सर्वर डाउन, स्टाफ बोला- नई अप्वाइंटमेंट लो

गुस्साए लोगों ने ऑफिस के बाहर किया हंगामा

जालंधरः Passport Office में सर्वर डाउन, स्टाफ बोला- नई अप्वाइंटमेंट लो
जालंधरः Passport Office में सर्वर डाउन

जालंधर, (वरुण): महानगर के पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, खराब सेवाओं के चलते बदनाम हो रहे पासपोर्ट केंद्र में आज माहौल उस समय गरमा गया, जब सर्वर डाउन होने के कारण स्टाफ कर्मचारियों ने दफ्तर से बाहर आकर वहां पर खड़ी भीड़ को कहा कि आज पासपोर्ट बनाने का काम नहीं हो पाएगा आप नई अप्वाइंटमेंट ले लो। स्टाफ कर्मियों की इस बात से गुस्साए लोगों ने पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने पासपोर्ट केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की। 

लोगों को अक्टूबर और नबंवर माह की मिल रही अगली अप्वाइंटमेंट 

पासपोर्ट ऑफिस के बाहर खड़े करीब 500 लोगों स्टाफ की इस बात से भड़क गए। लोगों का कहना है कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के पोर्टल पर भीड़ इतनी है कि बड़ी मुश्किल के साथ अप्वाइंटमेंट मिल रही हैं। लोगों ने मौके पर ही अगली अप्वाइंटमेंट चेक की तो उन्हें अक्टूबर और नबंवर महीने की अप्वाइंटमेंट मिल रही थी। पासपोर्ट बनाने वालों में ज्यादातर युवा थे। उनका कहना था कि बहुत सारे युवक युवतियों ने सट्डी वीजा पर विदेश जाना है और वह उससे पहले नए पासपोर्ट या पिर पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आए हैं। यदि उन्हें अक्टूबर और नवंबर की अप्वाइंटमेंट मिलेगी तो उनका स्टडी का सारा शेड्यूल लेट हो जाएगा। स्टडी वीजा पर जाने वालों का भविष्य खराब हो सकता है। 

लोगों का आरोपः पासपोर्ट केंद्र में है एजेंटों की घुसपैठ

इसी बीच कुछ लोग आरोप लगा रहे थे कि पासपोर्ट केंद्र में एजेंटों की घुसपैठ है। बेशक सबकुछ ऑनलाइन हो गया है लेकिन एजेंट कल्चर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। पासपोर्ट केंद्र में जानबूझकर लोगों को तंग परेशान किया जाता है ताकि वह एजेंट के माध्यम से आएं औऱ उन्हें पैसे मिलते रहें। पासपोर्ट ऑफिस में कुछ भ्रष्ट किस्म के लोगों के कारण परेशानी के साथ-साथ पासपोर्ट बनाने वालों को अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। 

भड़के लोगों को देख झुके स्टाफ कर्मचारी

पासपोर्ट दफ्तर के बाहर लोगों के शोर शराबा, नारेबाजी और पासपोर्ट ऑफिस के घेराव के बाद पासपोर्ट ऑफिस का स्टाफ दबाब में आ गया। सभी को अंदर बेचैनी होने लगी तो अधिकारियों ने बाहर आकर कहा कि कोई नई अप्वाइंटमेंट न ले। सभी के पासपोर्ट दो बजे के बाद सर्वर ठीक होते ही बनाए जाएंगे। सभी पासपोर्ट आफिस के बाहर ही बैठ गए। ढाई बजे के करीब फिर से पासपोर्ट बनने शुरु हुए। पिछले दिनों एक एसा ही मामला अबोहर से आई एक लड़की के साथ भी पेश आया था। लड़की ने स्टडी वीजा पर मलेशिया जाना था। उसने जब पोर्टल पर जालंधर की अप्वाइंटमेंट बुक की तो ऑफिस में आने पर उसका पासपोर्ट बनाने से मना कर दिया गया। 

जबकि पास्पोर्ट कोई कहीं से भी बना सकता है। यहां तक कि यदि कोई विदेश में है और उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है तो वहां पर भी भारतीय दूतावास में नया पासपोर्ट जारी हो जाता है।  इसके बाद जब लड़की ने दोबारा अप्वाइंटमेंट बुक की तो उसे अमृतसर में उसे मिली। अन्यथा उसका मलेशिया में स्टडी का सपना अधूरा रह जाता। पासपोर्ट ऑफिस में हंगामे को लेकर पासपोर्ट आफिस में कई फोन किए गए लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।