जालंधर (वरुण)। बीएमसी चौंक संजय गांधी मार्किट के पीछे बनी कार मार्किट में जीएसटी विभाग के मोबाइल विंग के अधिकारियों ने दबिश दी है।
गाड़ियों की असेसरी बेचने वाले दुकान car planet पर जीएसटी विभाग के मोबाइल विंग की एईटीसी जी एस गर्चा ने टीम सहित दबिश दी है। मोबाइल विंग के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही इस मामले में जानकारी अपडेट की जाएगी।