जालंधरः स्कूल बस व टिप्पर की भीषण टक्कर

हादसे में ड्राइवर घायल

जालंधरः स्कूल बस व टिप्पर की भीषण टक्कर
जालंधरः स्कूल बस व टिप्पर की भीषण टक्कर

जालंधर, (वरुण/हर्ष):  महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां थाना लांबडा के अंतर्गत आते गांव सिंहा के गेट के पास तेज रफ्तार स्कूल बस व टिप्पर के बीच में भयानक टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूली की बस काफी तेज रफ्तार में थी और गलत साइड से जा रही थी। वहीं सामने से आ रहे टिप्पर के साथ उसकी टक्कर हो गई।

इस हादसे में ड्राइवर के घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस में 35 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें कई बच्चे घायल हुए है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे स्कूल बस के ड्राइवर को कई बार समझा भी चुके हैं कि बस गलत साइड से न लेकर जाया करे, लेकिन बस ड्राइवर ने लोगों की बात नहीं मानी तथा आज गलत साइड से जाते हुए बस की टक्कर टिप्पर के साथ हो गई, जिससे बस ड्राइवर ने जानबूझ कर बच्चों की जान को जोखिम में डाल दिया।

हादसे के कारण यातायात काफी देर तक बाधित रहा। वहीं थाना लांबड़ा की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस और ट्रक और हटवाया और यातायात को सुचारु ढंग से शुरू करवाया। बता दें कि इससे पहले आज सुबह होशियारपुर में स्कूल बस अचानक खेतों में पलट गई थी। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए थे।