जालंधर (ENS) : नकोदर चौक के पास ओल्ड जी टी रोड पर बरियानी बेचने वाले दो दुकानदार का आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। यह झगड़ा रोटी को लेकर हुआ है। दोनों दुकानदारों ने एक दूसरे पर आरोप लगते हुए कहा कि दुकानों में CCTV लगे हुए है। पुलिस मामले की जाँच कर जिस पर कारवाई बनती है जरूर करे। इस झगडे में दुकानदार जख्मी भी हुए है।