जालंधरः अलग अलग मामलों में 6 गिरफ्तार, चोरी लूटपाट और नशे पर कमिश्नरेट पुलिस ने कसी नकेल

जालंधरः अलग अलग मामलों में 6 गिरफ्तार, चोरी लूटपाट और नशे पर कमिश्नरेट पुलिस ने कसी नकेल

जालंधर(वरुण/हर्ष): कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट चोरी और नशा पर नकेल कसते हुए अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। थाना तीन की पुलिस ने चोरी और लूटपाट के मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्जे से तीन मोटरसाइकिल, चार साइकिल, दो एलसीडी और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान जोन कुमार उर्फ़ जानी निवासी माडल हाउस, राजेश कुमार उर्फ़ देशी और अमनदीप सिंह उर्फ मोनू निवासी रामेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखो ने बताया की रेलवे रोड चमनलाल एड संजय नाम की दुकान से अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए, जिसके बाद उनकी टीम ने मुक़दमा दर्ज कर जाच दौरान तीनों युवकों को गिरफ़्तार किया और अदालत में पेश कर रिमांड दौरान ख़ुलासा हुआ कि कि यह गिरोह कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

वहीं दूसरी तरफ सीआईए स्टाफ़ की पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 700 नशीली गोलियां, 20 ग्राम हेरोइन और पॉइंट 32 बोर का पिस्तौल बरामद किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान मनप्रीत सिंह मनी निवासी न्यू मॉडल हाउस, संतोष कुमार निवासी पृथ्वी नगर और अजय कुमार निवासी बंदा सिंह बहादुर नगर के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ़ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वह और उनकी टीम नाकेबंदी के दौरान का शहनशाह पैलस माडल हाउस पास मौजूद थी, जहा उन्हें पैदल आता व्यक्ति देख घबराकर पीछे भागने की कोशिश करने लगा जिसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके क़ब्ज़े से 20 ग्राम हेरोइन और एक प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल बरामद कर उसके ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह सीआईए टीम ने नाकेबंदी के दौरान पटेल चौक के पास मौजूद थी जहा नाकेबंदी के दौरान संतोष के क़ब्ज़े से 500 नशीली गोलियां और अजय के क़ब्ज़े से 200 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और ख़ुलासे हो सके।