ऊना/सुशील पंडित : ट्रिपल आईटी सलोह में चल रहा एओसीटीए सम्मेलन मंगलवार को समाप्त हो गया। इसमें देश विदेश के लगभग 270 लोगों के शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस सम्मेलन का मुख्य आकर्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएल था। सम्मेलन में इस बात पर भी चिंतन हुआ कि अभी तकि ट्रिपल आईटी ने ऊना के उद्योग में कोई योगदान नहीं दिया है। जो खाई ऊना के इस सबसे बड़े संस्थान और स्थानीय उद्योग के बीच पैदा हो गई है उसे कैसे भरा जाए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मौके पर ट्रिपल आईटी के बॉर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन रवि शर्मा, प्रो. विनोद कुमार कन्नौजिया व अन्य मौजूद रहे।