महंगाई की मारः पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी

महंगाई की मारः पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी

इस्लामाबादः पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। यही वजह कि यहां खाने-पीने की चीजों के साथ साथ और अन्य जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर सरकार ने अपने नागरिकों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में तत्काल प्रभाव से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के दाम में 13 रुपए बढ़ा दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शरीफ सरकार ने पेट्रोल की कीमत में भी तत्काल प्रभाव से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के दाम में 13 रुपए बढ़ा दिए हैं।, पाकिस्तान में पेट्रोल अब 272 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा, जबकि इसकी पिछली कीमत 267 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह, सरकार ने हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत 13 रुपये बढ़ाकर 280 रुपये प्रति लीटर से 293 रुपये प्रति लीटर कर दी है। बता दें कि पिछले महीने 28 फरवरी को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की कटोती की थी। हालिया पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी। पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई 40 फीसदी से ऊपर आसमान पर है।