इंडियन आयल कंपनी ने मनाया अपना स्थापना दिवस

इंडियन आयल कंपनी ने मनाया अपना स्थापना दिवस

नए लांच किए प्रोडक्ट साईक्लोप्लास्ट की उपभोक्ताओं की दी जानकारी

बद्दी/सचिन बैंसल: इंडियन आयल कंपनी ने बद्दी के ठेडा स्थित धारला सर्विस स्टेशन में अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने इंडियन आयल की ओर से लांच किए गए नए प्रोडक्ट साईक्लोप्लास्ट का के बारे में भी उपभोक्ताओं जानकारी दी गई। 

कंपनी का उप महाप्रंबधक ने शिवानी पाल ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इंडियन आयल कंपनी की ओर से पहले फ्रैश प्लास्टिक दाना बनाया जाता था लेकिन अब सरकार के आदेश है कि जो कंपनियां प्लास्टिक का कार्य करती है वह 20 फीसदी प्लास्टिक को रिसाईकिल करके इसे दोबारा प्रयोग लाया जाए। जिसके तहत कंपनी ने रि साईकिल करके एक नया प्रोड्क्ट साईक्लोप्सास्ट बाजार में उतारा है। जल्द ही यह सभी जगह उपब्ध हो जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया गया। 

धारला सर्विस स्टेशन के संचालक एवं जोगिंद्र बैंक के निदेशक योगेश भरतिया ने कहा कि प्लास्टिक दाना की हिमाचल में काफी मांग है। और इंडियन आयल कंपनी इस मांग को पूरा करने में अपना अहम रोल निभाती है। पहले क्रूड आयल से फ्रैश प्लास्टिक दाना तैयार किया जाता था। वह भी अब लोगों को मिलेगा और उसके साथ में रिसाईकिल किया हुआ प्रोडक्ट भी लोगों को उपलब्ध होगा। इस मौके पर लाला रूप नरायण, कृष्णांजलि कंपनी से एमडी चारूविंद कौशल, कृष्ण कौशल, सनराईज कंपनी के संचालक राकेश चड्ढा, मनोज राणा, स्वीश कंपनी के संचालक सुमित समेत योगेश भरतिया के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।