भारत और पाकिस्तान में आज होगा कड़ा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान में आज होगा कड़ा मुकाबला

नई दिल्लीः एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार यानि आज होगा। दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस स्टेडियम में 2004 के बाद पहली बार वनडे मैच होगा। पिछली बार जब दोनों टीमें यहां एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं तब पाकिस्तान ने एशिया कप के ही मैच में 59 रन से जीत हासिल की थी। उस समय सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 1994 में एक मैच बेनतीजा रहा था।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। ग्रुप दौर में दो सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम को तो बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर उतर भी नहीं पाए थे। बारिश के कारण पारी ही नहीं शुरू हो पाई थी। पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है। उसने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था। उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा।