अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो पढ़े ये ख़बर, आ रही ये परेशानी

अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो पढ़े ये ख़बर, आ रही ये परेशानी

चंडीगढ़ः इन दिनों पासपोर्ट बनवाने के लिए खूब मारामारी हो रही है। हालात यह है कि अब पासपोर्ट के लिए लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। विदेश घूमने या नौकरी के लिए जाने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने में इन दिनों दिक्कत आ रही है। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अगले साल की आठ फरवरी तक इंतजार करना होगा। आठ फरवरी तक सभी बुकिंग फुल है। यही हाल तत्काल कोटे में पासपोर्ट बनवाने का भी है। तत्काल कोटे में पासपोर्ट बनवाने के लिए 16 जनवरी 2023 तक कोई बुकिंग या तारीख उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में जिन लोगों का पासपोर्ट नहीं बना है और वह अपने स्टडी वीजा या विदेश घूमने के लिहाज से पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं, उनके लिए समस्या बनी हुई है। सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को नौ फरवरी 2023 की तारीख दी जा रही है। जबकि तत्काल कोटे में पासपोर्ट बनवाने के लिए 16 जनवरी 2023 की तारीख दी जा रही है। पूछताछ की बुकिंग भी 30 दिसंबर तक फुल सेक्टर-34 ए के एससीओ नंबर-28-32 स्थित रीजनल पासपोर्ट आफिस में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पूछताछ केंद्र तक में बुकिंग फुल चल रही है। पूछताछ केंद्र में 30 दिसंबर 2022 तक एडवांस बुकिंग है, पूछताछ के लिए भी लोगों को आनलाइन अप्वाइंटमेंट 31 दिसंबर 2022 के बाद की दी जा रही है।

बता दें आरपीओ में केवल पूछताछ की सुविधा उपलब्ध है, जबकि सामान्य, तत्काल कोटे या पासपोर्ट में किसी प्रकार के संशोधन के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित प्लाट नंबर-50 में विजिट करना पड़ता है। शहर के पासपोर्ट केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया प्लाट नंबर-50 में आदर्श लाइफस्टाल माल में जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। अंबाला के पासपोर्ट सेवा केंद्र अंबाला सिटी प्लाट नंबर-2014 ए और लुधियाना स्थित ज्ञान सिंह रारेवाला मार्केट अकाश दीप कांप्लेक्स के पासपोर्ट सेवा केंद्र में एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।