होशियारपुरः पंजाब में क्राइम की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं बीते दिन देर रात लुटेरों ने गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर स्तनोर बस अड्डे के पास वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान 3 लुटेरों ने दत्त एंटरप्राइजेज के मालिक से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक हरदीप दत्त ने बताया कि वह मंगलवार रात अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, इस दौरान उनकी दुकान पर 3 युवक आए। सभी ने अपने चेहरों को कपड़ा से ढका हुआ था और हाथों में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। आते ही आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरों ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर दिया और दो लाख रुपये लूट कर सैला खुर्द की तरफ फरार हो गए।
हरदीप दत्त ने बताया कि उन लुटेरों में से एक उसके गांव पदराणा का था जिसे वह पहचान गया था। उसने आरोपी को ऐसा करने से रोका था लेकिन वह यह कह कर चला गया कि तुझे जो करना है कर लेना। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। एसएचओ थाना गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।