होशियारपुर/अनिकेतः टांडा में बीते दिन लूट की बड़ी घटना के दौरान हुए सड़क हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह घटना टांडा के पुल पुख्ता के पास उस समय हुई जब एक महिला प्रभजीत कौर अपने 2 बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रही थी। तभी पीछे से आए 2 बाइक सवार लुटेरों ने महिला से पर्स छीन लिया। इस दौरान महिला की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली से स्कूटी की टक्कर हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे को लेकर सीसीटीवी सामने आई है। जिसमें उक्त आरोपियों की पहचान हो गई है। इस घटना को लेकर डीएसपी टांडा कुलवंत सिंह व एसएचओ टांडा मलकीत सिंह पुलिस मामले की जांच में जुट गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लुटेरो की पहचान हो गई है। आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
बता दें कि टांडा में लुटेरों ने सिर्फ प्रभजीत का पर्स ही नहीं छीना बल्कि उसकी सारी खुशियां भी साथ ही छीन कर ले गए। दरअसल, जिस घर के चिराग को शादी के 20 साल बाद लाख मन्नतें मांग कर लिया था लुटेरों की इस वारदात ने उसे बुझा दिया। 5 मार्च को परिवार ने 6 साल के गुरभेज की मन्नत पूरी होने पर शुकराना करने के लिए हुजूर साहिब जाना था लेकिन उससे पहले ही घर की सारी खुशियां को ग्रहण लग गया।
हुजूर साहिब में शुकराना करने के लिए जाने से पहले गांव पूलपुख्ता के तरणजीत सिंह की पत्नी प्रभजीत कौर तैयारियों में जुटी हुई थी। वह मायके गांव छांगला यात्रा को लेकर गई थी। वहां से स्कूटी पर लौट रही थी कि रास्ते में उसका सारा संसार उजड़ गया। लुटेरों ने उसे ऐसा झटका दिया कि उसका सब कुछ लुट गया।