Himachal: जानें सत्ता में रहेंगी बीजेपी या कांग्रेस की बनेगी सरकार, देखें Exit Polls Result 2022

Himachal: जानें सत्ता में रहेंगी बीजेपी या कांग्रेस की बनेगी सरकार, देखें Exit Polls Result 2022

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हिमाचल चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। कड़ी टक्कर में कांग्रेस की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दोनों दलों पर लोगों ने अपना बराबर भरोसा जताया है। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है।

आप को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान

EXit Poll की मानें तो हिमाचल प्रदेश की सत्ता में बीजेपी एक बार फिर वापसी करने जा रही है। चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है और आम आदमी पार्टी (AAP) को निराश होना पड़ा है। बीजेपी को इस बार 34-42 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस के खाते में 24-32 सीटें जाती दिख रही हैं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है।

बीजेपी-कांग्रेस ने चुनावी प्रचार में लगाया था जोर

बताते चलें कि इस बार हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में जोर लगाया था। वहीं, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। बताते चलें कि 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई थी। वहीं, कांग्रेस को 21 सीटों पर और माकपा को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी थी।