पंजाब से सबक लें हिमाचल प्रदेश के मतदाता : अरुण खोसला

पंजाब से सबक लें हिमाचल प्रदेश के मतदाता : अरुण खोसला

पूर्व मेयर ने हि.प्र. के चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा से की भेंट

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और फगवाड़ा के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान देवेंद्र सिंह राणा चुनाव प्रभारी (हि.प्र.) एवं पूर्व विधायक नगरोटा (जे.के) से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के निकट भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई। 

अरुण खोसला ने चुनाव प्रभारी राणा को बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में झूठी गारंटियां बांटकर सरकार बनाई लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई वायदा पूरा नहीं किया। भगवंत मान सरकार ने सभी वयस्क महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने की गारंटी से मुंह फेर लिया है, जबकि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल मीडिया को बताया करते थे कि उनकी पार्टी की सरकार महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के लिए बीस हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था का रोड मैप तैयार कर चुकी है। खोसला ने यह भी कहा कि पंजाब में रेत खनन रोकने की गारंटी भी झूठी साबित हुई है जिसके चलते रेत के भाव आसमान पर हैं और जीरो बिजली बिल का प्रचार भी पूरी तरह झूठा है क्योंकि अभी तक किसी भी उपभोक्ता को जीरो बिजली बिल नहीं मिला है। 

यहां तक कि शराब सस्ती करने की झूठी लिस्ट वायरल करके शराब के शौकीनों को भी रिझा लिया गया मगर अब वे भी निराश हैं। पूर्व मेयर खोसला ने फगवाड़ा में उक्त भेंट बारे बातचीत के दौरान पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा को आगाह किया है कि हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं को ये सब बातें बताई जाएं ताकि वे इससे सबक लें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है और पार्टी लगातार दूसरी बार शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।