मातम में ​बदली करवा चौथ की खुशियां, सड़क हादसे में महिला की मौ'त

मातम में ​बदली करवा चौथ की खुशियां, सड़क हादसे में महिला की मौ'त

शिमलाः अपने पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती है। आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योंहार मनाया जा रहा है। लेकिन करवा चौथ पर कोई घटना हो जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला शिमला से सामने आया है। जहां एक बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शीला कश्यप 56 साल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धार कुफ्फर समरहिल निवासी धमून-शिमला बस में सवार थी। इसी बीच महिला क्रासिंग के पास बस से उतरी।

महिला ने उतरते ही सड़क काे क्रॉस करने की काेशिश की, उतने में ड्राइवर ने बस चला दी। महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। मामला 31 अक्टूबर का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्रोइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के क्या कारण रहे, इस बारे में बस की मैकेनिकल जांच भी की जाएगी। फिलहाल शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। करवा चौथ से ठीक पहले हुए इस हादसे से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया है।