राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड को सी.एस.आर में मिली 3 कमरों की सौगात

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड को सी.एस.आर में मिली 3 कमरों की सौगात

सी.पी.एस रामकुमार चौधरी ने  किया उदघाटन

अन्य कंपनिया भी आयुर्वेट कंपनी से प्रेरणा लें - राम कुमार

बददी/ सचिन बैंसल : दून विधानसभा की पिछडी पंचायत नालका के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक घरेड में सामाजिक दायित्व निर्वहन (सीएसआर) के तहत निर्माण किए गए तीन कमरों का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना करके किया।  बददी की कंपनी आयुर्वेट लिमिटेड ने सीएसआर के तहत विद्यालय में भवन की कमी देखते हुए इसका निर्माण करवाया है। इन तीन भव्य कमरों को कंपनी का निर्माण कंपनी ने रिकार्ड तोड चार माह में पहाडी चीर करवाया है जिस पर 25 लाख रुपये की लागत आई है।

आयुर्वेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप बर्मन की दूरदर्शिता व समपर्ण को देखकर कंपनी का मानना है कि शिक्षा ही हमारा स्तर उपर उठा सकती है और यह भारत के हर बच्चे को मिलनी चाहिए। यह कंपनी शिक्षा व पर्यावरण पर काम करना अपना फर्ज समझती है। दून के विधायक एवं सीपीएस रामकुमार चौधरी ने तीनों कमरों का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए आयुर्वेट लिमिटेड कंपनी का आभार जताया और कहा कि बीबीएन के अन्य उद्योगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कंपनी के निदेशक आपरेशन एंड रिसर्च के रविंकात ने कहा कि सीसएआर के तहत हम 10 फीसदी से ज्यादा राशि अपने शुद्व लाभ में से शिक्षा व पर्यावरण को समर्पित करते हैं।

चाहे किसी पिछडे विद्यालय में कमरों का निर्माण हो, सोलर निर्माण हो रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो हर समय इसके लिए कंपनी के अलग अलग प्रोजेक्ट काम करते हैं।  संस्थान द्वारा बददी क्षेत्र में  सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं चलाई गई है, जिसमे शिक्षा और पर्यावरण मुख्य है। शिक्षा को बढ़ावा देन और पर्यावरण के क्षेत्र में अभी तक कंपनी 8 स्कूलों में कार्य कर चुकी हैं जिसका लाभ सभी स्कूल कई सालों तक उठाते रहेंगे। इस अवसर पर पंचायत प्रधान प्रेम चंद, प्राध्यापक अमर सिंह, निदेशक आपरेशन एंड रिसर्च के रविंकात, विजय प्रताप सिंह, मदन लाल शर्मा, संदीप बकशी, संजीव राणा, अरुणेश कुमार, सतीश ठाकुर, एच सुधीर, विमल धर, अनिरुद्व शर्मा, नितीन खुराना, रजनीश, रामपाल, गुरमिंद्र उपस्थित थे।