मूसेवाला कत्लकांड में आरोपी शार्प शूटर सहित 14 कैदियों से सामान बरामद

मूसेवाला कत्लकांड में आरोपी शार्प शूटर सहित 14 कैदियों से सामान बरामद

फरीदकोटः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्लकांड में फरीदकोट जेल में बंद आरोपी शार्प शूटर मोनू डागर सहित 14 कैदियों से मोबाइल बरामद हुआ है। जिन कैदियों से मोबाइल बरामद हुए हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मोनू डागर जेल से लोगों को फोन कर फिरौती मांगता था। उसने कुछ दिन पहले भी हरियाणा के रोहतक के ट्रांसपोर्टर से फिरौती मांगी थी। न देने पर फायरिंग करवाई थी। मूसेवाला केस में बंद गैंगस्टर तक मोबाइल पहुंच करवाने में किन अधिकारियों या कर्मचारियों का हाथ है यह भी जांच का विषय बन गया है। बता दें इससे पहले भी बठिंडा, पटियाला, नाभा आदि जेलों में भी मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें हरियाणा के रोहतक में लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने एक ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग की थी। मोनू डागर द्वारा ट्रक यूनियन के प्रधान को फोन करके धमकी दी थी। बदमाश ने उसकी ट्रांसपोर्ट में हिस्सा मांगा था। दो दिन पहले पुलिस ने मोनू डागर के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनीपत के गांव रेवली का रहने वाला गैंगस्टर मोनू डागर लॉरेंस गैंग से जुड़ा है। उस पर 1 दिसंबर, 2021 को मोगा के डिप्टी मेयर पर गोली चलाने का भी आरोप है। जिस पर मोगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। तब मोगा के एसपी सुरेंद्रजीत ने पत्रकारों को बताया था कि लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर मोनू कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ के कहने पर डिप्टी मेयर के भाई को मारने आया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि वह अमृतसर में राणा कंडोवालिया की हत्या में भी आरोपी है।