अपने रिकॉर्ड स्तर पर सोना! एक्सपर्ट्स बोले, आगे और बढ़ेंगे भाव

अपने रिकॉर्ड स्तर पर सोना! एक्सपर्ट्स बोले, आगे और बढ़ेंगे भाव

मुंबई: स्वर्ण धातु यानी सोने की चमक दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और भाव तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डेटा और डॉलर इंडेक्स के 7 महीने के निचले स्तर पर फिसलने के बाद गोल्ड प्राइस में और तेजी आ गई है। फरवरी 2023 के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर ने 56,191 प्रति 10 ग्राम के अपने पिछले रिकॉर्ड लेवल को तोड़ दिया और ₹56,245 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इसके बावजूद उच्च स्तर पर खरीदारी जारी रही और एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया और वीकेंड सेशन में 56,260 और 56,370 प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोने की कीमतें आखिरी में 56,341 के स्तर पर बंद हुईं। साप्ताहिक आधार पर घरेलू बाजार में लगभग 1.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमतें करीब 2.95 फीसदी बढ़ी और 1,920 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।