सिर्फ 500 रुपये में गैस कनेक्शन, किश्तों में दें पैसा, ऐसे है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

सिर्फ 500 रुपये में गैस कनेक्शन, किश्तों में दें पैसा, ऐसे है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

जयपुर। राजस्थान में जल्द लोगों गैंस सिलेंडर से मुक्ति मिल सकती है. बिजली की तरह घर में गैस कनेक्शन देने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले प्रदेश के चार जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी. राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने इसका प्रोसेस भी स्टार्ड कर दिया है. माना जा रहा है कि 2023 तक जयपुर शहर में पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन दिया जा सकता है. इसका कनेक्शन फिलहाल फ्री रहेगा. लोग 500-500 रुपये की किश्तों में कनेक्शन का अमाउंट दे सकते हैं. सरकार आने वाले समय से 90 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन देने का प्लान बना रही है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में सबसे पहले अजमेर, पाली, राजसमंद गैस लाइन का काम शुरू किया जाएगा. 2023 तक इन शहरों तक गैस लाइन पहुंचाने की योजना है. इतना ही नहीं घरों के साथ होटल, रेस्टोरेंट और उद्योगों को भी गैस कनेक्शन दिया जाएगा.पाइपलाइन गैस कनेक्शन के लिए rsgl.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इससे लोगों को भारी भरकम गैस सिलेंडर से छुटकारा मिल सकेगा. इतना ही नहीं एडवांस सिलेंडर की बुकिंग, सिलेंडर का इंतजार से भी मुक्ति मिल जाएगा. अब लोगों को गैंस खत्म होने की चिंता भी नहीं होगा. सरकार लोगों को पानी के कनेक्शन की तरह गैस सप्लाई करने की तैयारी कर रही है. लोगों से पहले पाइप लाइन एलपीजी कनेक्शन के लिए पहले परमिशन लिया जाएगा. फिर उसके के आधार पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे. जब शहरों में सेटअप का काम पूरा हो जाएगा तो सीएनजी स्टेशन से सीधे पाइप लाइन के जरिए घर तर गैस सप्लाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पाइप लाइन गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की एडवांस राशि नहीं देनी होगी.  घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचने के बाद बिजली की बिल की तरह इसका बिल आएगा. कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ राशि देनी होगी जो रिफंडेबल होगा. पाइप लाइन डालते वक्त टीम घरों का पहले सर्वे करेगी. फिर लोगों से सहमति का एक फॉर्म भी भरवाया जाएगा. इसकी के आधार पर लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा।