160 रुपये किलो हुआ आटा, दूध 150 रुपये लीटर, महंगाई से मची हाहाकार

160 रुपये किलो हुआ आटा, दूध 150 रुपये लीटर, महंगाई से मची हाहाकार

पाकिस्तान: पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार मची हुई है। वहां लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा की चीजें इतनी ज्यादा महंगी हो गई कि अब वे गरीबों की पहुंच से बाहर हैं। आलम ऐसा है कि हर तरह की सब्जी में डलने वाली प्याज की कीमत 500 फीसदी तक बढ़ गई है। वहीं, जिस तरह से चिकन के दाम बढ़े हैं, नॉनवेज खाना भी अब पाकिस्तान में सबके बस की बात नहीं रह गई है। वहीं हर घर में इस्तेमाल होने वाले आटे-चावल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। पिछले एक साल में सिर्फ गेहूं के दाम ही 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। कराची में आटे की कीमत 140 रुपये से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. इसी बीच इस्लामाबाद में 10 किलोग्राम आटे का पैकेट 1500 रुपये और 20 किलोग्राम पैकेट का दाम 2,800 रुपये तक पहुंच गया है.

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान में दिसंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2022 तक मुद्रास्फीति दर 12.3 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी हो गई है। खाद्य सामानों की कीमतों में इजाफे की वजह से यह महंगाई देखने को मिली है। पिछले एक साल में ही पाकिस्तान में खाद्य मुद्रास्फीति 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है।

पाकिस्तान का सिर्फ खुदरा बाजार ही नहीं, बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था भयंकर स्थिति में है। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है। पिछले एक साल के अंतराल में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार आधा हो गया है। दिसंबर 2021 में जो विदेशी मुद्रा भंडार 23.9 अरब डॉलर था, दिसंबर साल 2022 तक वह घटकर 11.2 अरब डॉलर रह गया है।

बता दें कि पाकिस्तान को पिछले कुछ दिनों में बाढ़ की वजह से हुई तबाही से उबरने के लिए काफी पैसा मिल चुका है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब दिख रही है, इससे साफ है कि आगे भी पाकिस्तान को फंड की जरूरत पड़ने जा रही है। दिसंबर 2020 में पाकिस्तान की करेंसी एक डॉलर के मुकाबले 160.1 पाकिस्तानी रुपये बराबर थी। दिसंबर 2021 में डॉलर और मजबूत हो गया और एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी 177.2 पर पहुंच गई। वहीं पिछले एक साल में यानी दिसंबर 2022 तक डॉलर और ज्यादा मजबूत हो गया। अब एक डॉलर 224.8 पाकिस्तानी रुपयों के बराबर है।