शाजापुरः शनिवार सुबह करीब 10 बजे आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर एक यात्री बस और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना लगते ही 108 एंबुलेंस, डायल 100 एफआरबी और पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
जिस बस से टक्कर हुई उसमें भी कई यात्री सवार थे। दरअसल कालापीपल तहसील के अरनिया कला गांव के समीप आष्टा – शुजालपुर नेशनल हाईवे पर कार व बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की घटना में कार में सवार कपल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तिलावद चौकी पुलिस पहुंची।
बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक्सीडेंट के चलते बस का आगे का हिस्सा घटना में क्षतिग्रस्त हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हुई है जो की शुजालपुर निवासी बताए जा रहे हैं।