बद्दी में बिक रहा था नामी कंपनियों का नकली माल

बद्दी में बिक रहा था नामी कंपनियों का नकली माल

पुलिस ने सामान कब्जे में लेने के बाद संचालकों के खिलाफ किया मामला दर्ज

बददी/सचिन बैंसल : बद्दी पुलिस ने फेक सामान बेचने पर बद्दी की तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत  मामला दर्ज किया है। आरसी एसोसिएट मौहाली के जांच अधिकारी विशाल चौधरी को सूचना मिली कि बद्दी में नामी कंपनियों का नकली माल बिक रहा है। जिस पर उन्होंने  बद्दी पुलिस की मद्द से बद्दी साई मार्ग पर गोयल इलेक्ट्रिक, एमएच इलेक्ट्रिक और हरियंत  की दुकानों पर दबिश दी। इस दौरान गोयल और एमएच इलेक्ट्रिक की दुकानों पर एंकर कंपनी के स्टिकर लगे हुए 120 सिलिंग और टेबल फेन मिले। जबकि हरियंत के स्टोर से फ्यूमा कंपनी के साढ़े चार सौ बैग मिला। जब इन दुकानदारों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली की एक कंपनी से लाते है। जिस पर पुलिस ने सामान कब्जे में लेने के बाद संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गोयल इलेक्ट्रिक के अशोक कुमार, एमएच इलेक्ट्रिक के हरिराम और हरियंत के राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।