कुरियाला स्कूल में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के उपाय बताए

कुरियाला स्कूल में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के उपाय बताए

कुरियाला स्कूल में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के उपाय बताए

ऊना /सुशील पंडित:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला में प्रधानाचार्य सुदर्शन कौशल ने सभी  प्राध्यापकों की उपस्थिति में बच्चों को बाढ़ जैसी आपदा से बचने के उपाय बताते हुए अपने संबोधन में कहा कि बाढ़ एक विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है और किस प्रकार बाढ़ से बचा जा सकता है ।उन्होंने बच्चों को बताया कि बाढ़ से बचने के लिए सबसे पहले विजली का मेन स्विच ऑफ कर दें ।बहते पानी में ना जाएं, बच्चों को अवगत करवाया कि पानी में गिरे हुए बिजली के तार से दूर रहें, बहते हुए पानी से दूर जाकर उंची जगह पर चढ़ने की कोशिश करें। अगर घर पर हैं तो ऊपरी मंजिल की ओर चले जाएं साथ में आपातकालीन स्थितियों के लिए कुछ सामान अपने पास थैली में रखें।
बूढ़े, बच्चे और विकलांगों की सहायता करें ।उन्होंने बताया कि राहत कार्यकर्ताओं का इंतजार करें ।और तैर कर भागने की कोशिश ना करें। इस तरह प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाढ़ से बचने के उपाय बताते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य श्रीमती राजरानी, श्रीमती सुरेश रानी, श्रीमती रजनी कुमारी, श्रीमती अंजलि, श्रीमती किरण भरवाल, श्रीमती जीवन ज्योति, श्रीमती दिशा, श्रीमती कल्पना, श्रीमती रीना, श्रीमती सपना, श्रीमती संगीता, राजकुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, परमजीत, अमन कुमार, अनुज कुमार, तनुज कुमार, श्रीमती रितु कुमारी उपस्थित रहे।