जालंधर (वरुण)। एक्साईज विभाग की टीम ने पीपीआर मार्किट में स्थित बब्लू चिक-चिक कॉरनर पर दबिश दी है। इस कार्रवाई को ईओ हरजोत सिंह, इओ जसप्रीत सिंह और एक्साईज इंस्पैक्टर रमन भगत ने पुलिस पार्टी सहित अंजाम दिया।
रेड के दौरान एक्साईज को मौके से एक्साईज लाईसैंस के बिना ग्राहकों को शराब परोसने का मामला सामने आया है। टीम ने अवैध शराब जब्त कर बब्लू चिक-चिक कॉरनर के मालिक पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।