- Advertisement -
spot_imgspot_img
HomeTechइन 3 राज्यों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द होंगी लान्च

इन 3 राज्यों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द होंगी लान्च

गैजेट: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब एक नया ब्रांड अपनी अलेकट्रिक बसों को लान्च करन जा रहा है ये इलेक्ट्रिक बसें जल्द तीन राज्यों में चलेंगी। Pinnacle Industries की यूनिट EKA Mobility ने तीन राज्यों में 310 EKA9 इलेक्ट्रिक बस की सप्लाई का टेंडर हासिल किया है। इन बसों का इस्तेमाल इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाएगा। 

अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में EKA Mobility की ये इलेक्ट्रिक बसें 12 वर्षों के लिए इस्तेमाल होंगी। इससे लगभग 1.40 लाख टन कार्बन इमिशन में कमी होने का अनुमान है। इस इलेक्ट्रिक बस में 32 यात्री बैठ सकते हैं। इसमें ऑटो ड्राइव, पावर स्टीयरिंग, बैक्टीरियल फिल्टरेशन सिस्टम और एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कैमरा और इमरजेंसी स्टॉप बटन होंगे। इस इलेक्ट्रिक बस में 200 KW के आउटपुट के साथ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर है, जिसका अधिकतम टॉक्र 2,500 Nm का है। 

जानकारी के अनुसार मार्च के अंत तक ऐसी लगभग 20 बसें आनी हैं। इस वर्ष के अंत तक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। इन बसों की सप्लाई ऑटोमोबाइल कंपनी Ashok Leyland की सब्सिडियरी Switch Mobility कर रही है। Chandra ने कहा कि ये बसें दक्षिण मुंबई और उप नगरों में डबल डेकर बस रूट्स पर चलाई जाएंगी। इन बसों में डिजिटल टिकटिंग, CCTV कैमरा और इमरजेंसी की स्थिति के लिए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं हैं। इन बसों का किराया सामान्य एयर कंडीशंड बसों के समान होगा। Switch Mobility ने बताया है कि केंद्र सरकार के सर्टिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करने की वजह से इन बसों के सर्टिफिकेशन में कुछ देरी हुई है। 

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page