EMotorad ने लॉन्च की दो नई E-Bike , जानिए कीमत

EMotorad ने लॉन्च की दो नई E-Bike , जानिए कीमत

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार मे तेज़ी से वढ़ रहे है, इसी दौरान पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप EMotorad ने आज अपने E-Bikes की नई दो नई रेंज लॉन्च किया है, जिसमें प्रीमियम और किफायती दोनों रेंज शामिल हैं। साइकिल जैसी दिखने वाली ये ई-बाइक्स कई मायनों में बेहद ख़ास हैं। हालांकि, इसे साइकिल कहना गलत नहीं होगा, ग्लोबल मार्केट में ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिलों को E-Bike की ही संज्ञा दी जाती है। 

बहरहाल, कंपनी एलीट रेंज को पेश किया है, जिसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल और नाइटहॉक शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने X-Factor रेंज भी लॉन्च की है, जिसमें एक्स1, एक्स2 और एक्स3 ई-बाइक शामिल हैं। इन ई-बाइक्स या साइकिलों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे शहरों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। जो शहर भारी ट्रैफिक जाम के लिए मशहूर हैं, ख़ासकर ऑफिस ऑवर्स में सड़कों पर काफी जाम देखने को मिलता है। 

EMotorad ने डेजर्ट ईगल और नाइटहॉक की कीमत काफी प्रीमियम रखी है। डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये रखी गई है। ये कंपनी की सबसे महंगी रेंज है। इतनी बड़ी कीमत में आप एक एंट्री लेवल कार भी खरीद सकते हैं, जैसे मारुति ऑल्टो या रेनो क्विड। वहीं किफायती एक्स-फैक्टर रेंज में X1 की कीमत 24,999 रुपये, X2 की कीमत 27,999 रुपये और X3 की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है।